Saturday, November 23, 2024

Bajaj Triumph Speed 400 की ऑन-रोड कीमत आई सामने, जानिये आपके शहर में क्या है रेट

बजाज ऑटो के साथ पार्टनरशिप में ट्रायम्फ ने हाल ही में अपनी दो नई बाइक्स को पेश किया गया है। इन बाइक्स के नाम हैं Triumph Speed 400 और Triumph Scrambler 400X बाइक्स है। ये दोनों ही रेट्रो डिजाइन में आई हैं। भारत में इन दोनों बाइक्स का अब सीधा मुकाबला जावा-येजदी, होंडा और रॉयल एनफील्ड से होगा। लेकिन अब Bajaj Triumph Speed 400 की ऑन-रोड कीमतों का हुआ खुलासा हो गया है।

कंपनी के मुताबिक दिल्ली में Speed 400 की कीमत 2.68 लाख रुपये है। हैदराबाद और मुंबई में स्पीड 400 की कीमत क्रमश 2,87,074 रुपये और बाद में 2,87,247 रुपये है। महाराष्ट्र और कर्नाटक में ऑन-रोड कीमत 2.9 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा है। यानी अब किफायती दाम में आपको एक प्रीमियम बाइक मिल रही है, और ऐसे में अब प्रीमियम बाइक्स का क्रेज एक बार फिर बढ़ेगा और ये सेगमेंट ज्यादा बढ़ेगा।

अब सवाल यह आता है कि Triumph Speed 400 की सर्विस का ख्याल कौन रखेगा? आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बाइक की आफ्टर सेल्स एंड सर्विस का पूरा ध्यान बजाज ऑटो करेगी। जानकारी के लिए बताते चलें कि नई Speed 400 और Scrambler 400X को ट्रायम्फ द्वारा विकसित किया गया है और इसका निर्माण हिंकले और थाईलैंड में ब्रांड की मैनुफैसिलिटी में किया जाएगा। वहीं, इन दोनों बाइक्स का निर्माण भी स्थानीय स्तर पर बजाज के चाकन प्लांट में किया जाएगा।

नई ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400एक्स, में 398cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि में 40 bhp की पावर और 37.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रायम्फ ने इन दोनों मोटरसाइकल को डीओएचसी और लिक्विड-कूलिंग सेटअप के साथ ही स्लिप एंड असिस्ट क्लच और ग्रैन्युलर थ्रॉटल मॉड्यूलेशन के लिए राइड-बाय-वायर टेक्नॉलजी के साथ पेश किया है। इन दोनों बाइक्स में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। ये दोनों बाइक्स एलसीडी स्क्रीन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, राइड-बाय-वायर और डुअल-चैनल एबीएस के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles