वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला 27 जुलाई को बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा। इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है, ऐसे में यह सीरीज तैयारियों के लिहाज से अहम रहने वाली है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की है।
27 जुलाई को होने वाले पहले वनडे के साथ सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद दूसरा वनडे 29 जुलाई को खेला जाना है। ये दोनों मुकाबले बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले जाएंगे। सीरीज का तीसरा वनडे 1 अगस्त को त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 42 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 19 में जीत और 20 में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 3 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। आखिरी बार दोनों टीम जुलाई 2022 में क्वींस पार्क ओवल में भिड़ी थीं। उस मैच को भारत ने धवन की कप्तानी में डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 119 रन से जीता था।
भारत और वेस्टइंडीज ने अबतक 10 वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें से 6 में भारत को जीत मिली है और 4 में हार का सामना किया है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 5 वनडे सीरीज जीती है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में अपने घर पर खेलते हुए भारत को 4-1 से हराया था।
दोनों टीमों का स्क्वाड –
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान),एलिक एथनेज, यानिक कारिया, कीकी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइस मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर और ओशेन थॉमस