देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने एक ऐसा जुगाड़ निकाला है जिससे जियो यूजर्स फ्री में नेटफ्लिक्स पर ओटीटी कंटेंट देख सकते हैं। जियो के इस जुगाड़ से पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा बंद होने के बाद OTT कंटेंट स्ट्रीमिंग न कर पाने की टेंशन भी खत्म हो गई है। जियो एक ऐसा रिचार्ज प्लान लेकर आया है जिसमें आपको फ्री नेटफ्लिक्स की सुविधा दी जा रही है। इतना ही नहीं जियो के इस प्लान में कई तरह के दूसरे बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं।
हम जियो के जिस प्लान की बात कर रहे हैं वो 699 रुपये में आता है। इस रिचार्ज प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में आपको 100GB हाईस्पीड इंटरनेट मिलता है। हाई स्पीड इंटरनेट खत्म होने के बाद आप 1GB डेटा के लिए 10 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस प्लान में आप 3 मेंबर्स को ऐडआन कर सकते हैं। एक फैमली मेंबर को जोड़ने पर यूजर्स 5GB एडिशनल डेटा मिलेगा। इस प्लान में हर दिन आपको 100 एसएमएस भी मिलेंगे।
आपको बता दें कि जियो का यह प्लान आपको कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। इस प्लान में जियो आपको नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन देती है। इसके साथ ही आपको इसमें अमेजन प्राइम और जियो सिनेमा का भी सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। सिर्फ ओटीटी ही नहीं आपको जियो टीवी और जियो क्लाउड की भी सुविधा दी जाती है। अगर आप जियो के इस प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं तो अपने प्री पेड प्लान को पोस्टपेड प्लान में कनवर्ट करना पडे़गा। जियो के सिर्फ पोस्टपेड यूजर्स को ही ये सुविधाएं दी जाती हैं।