ये दो ई-स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत महज इतनी, 105 KM की रेंज, जानें कीमत और फिचर्स

पिछले कई सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी तेजी बढ़ी है। ऐसे में हर वाहन निर्माता कंपनियां टिकाऊ और किफायती वाहन एक के बाद एक पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में SAR Group की प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांच Lectrix EV ने LXS को लॉन्च किया है। इसे दो वेरिएंट LXS G2.0 और LXS 3.0 में पेश किया गया है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। 16 अगस्त से ई-स्कूटर की डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

इनके फीचर्स की बात करें तो, Lectrix LXS इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में कॉइल स्प्रिंग सॉकर मिलते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो दोनों पहियों में सीबीएस के साथ ड्रम यूनिट से लैस किया गया है। वे शीटमेटल 10 इंच के पहियों पर चलते हैं। LXS इलेक्ट्रिक इसमें नेविगेशन, फॉलो-मी हेडलैंप, कीलेस एक्सेस, इमरजेंसी एसओएस अलर्ट और कई सारे फीचर्स शामिल हैं।

Lectrix LXS G2.0 को 2.3 kWh के बैटरी पैक से लैस किया गया है। कंपनी दावा करती है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 80 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो राइडिंग मोड इको और पावर दिया गया है। इनकी हाई टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Lectrix ने नई LXS G2.0 को 1.03 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है और LXS G3.0 की कीमतों का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। बता दें कि पहले 10,000 कस्टमर्स को Lectrix LXS G2.0 एक्स शोरूम 97,999 में मिलेगी। कंपनी के मुताबिक, ये ई-स्कूटर देशभर के 100 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध होंगे।

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की बात करें तो, इनकी प्री बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी। इच्छुक ग्राहक 499 रुपये की टोकन मनी देकर इसे बुक करा सकते हैं। इनकी डिलीवरी 16 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। ये स्कूटर देश के 100 अधिक शहरों में उपलब्ध होंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में मध्य प्रदेश स्थित एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। कंपनी ने Ambier N8 E-scooter को एक्स शोरूम 1,05,000 और 1,10,000 लाख रुपये में लॉन्च किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles