प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को दो बड़े राज्यों का दौरा किया। पहले वो राजस्थान गए फिर अपने गृह राज्य गुजरात। गुजरात के राजकोट में पीएम मोदी ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और निरीक्षण किया। गुजरात में पीएम मोदी 860 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।
इस दौरान पीएम ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अपने 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई और विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने अभी-अभी विपक्षी पार्टियों द्वारा रखे गए गंठबंधन के नाम INDIA पर भी जमकर निशाना साधा और साथ में ये भी कहा की अगर अभी हमारी सरकार नहीं होती तो देश में महंगाई अपरंपार होती और एक लीटर दूध की कीमत 300 रुपए पहुंच चुकी होती।
यह हमारी सरकार है जिसने कोरोना महामारी, रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद महंगाई को काबू में कर के रखा है। आज हमारे पड़ोस के देशों में 25-30% दर से महंगाई बढ़ रही है लेकिन भारत में ऐसा नहीं है…हमारी सरकार की पूरी कोशिश है कि मध्यम वर्ग की जेब में ज्यादा से ज्यादा बचत हो: PM मोदी,… pic.twitter.com/jT2OqXGovn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कहा- भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों ने आजकल अपनी जमात का नाम भी बदल दिया है (यहां नाम बदलने से उनका मतलब I.N.D.I.A नाम से था)। चेहरे, पाप और तौर तरीके सभी पुराने हैं, लेकिन जमात का नाम बदल दिया है। जब मध्यम वर्ग को कुछ सस्ता मिलत है तो वे कहते हैं कि किसान को सही कीमत नहीं मिल रही और जब किसान को ज्यादा कीमत मिलती है तो कहते हैं कि महंगाई बढ़ रही है। ये कैसा सवाल है।
केंद्र में सत्ता में रहते हुए उन्होंने (UPA) महंगाई दर को 10 फीसदी पहुंचा दिया था। अगर हमारी सरकार ने महंगाई पर काबू नहीं पाया होता तो आज भारत में कीमतें आसमान छू रही होती। देश में पहले वाली सरकार होती तो दूध 300 रुपये लीटर और दाल 500 रुपये किलो बिक रहा होता। यह हमारी सरकार है, जो कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद महंगाई को कंट्रोल में किया हुआ है।