वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है, ऐसे में यह सीरीज तैयारियों के लिहाज से अहम रहने वाली है।
भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार इस मैच में भारत के अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं। इसी दौरे पर टेस्ट सीरीज में उन्होंने भारत के लिए पहला मैच खेला था। अब टेस्ट के बाद उन्हें वनडे में भी डेब्यू का मौका मिला है। मैच से पहले उन्हें भारत की वनडे कैप दी गई।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 42 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 19 में जीत और 20 में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 3 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। आखिरी बार दोनों टीम जुलाई 2022 में क्वींस पार्क ओवल में भिड़ी थीं। उस मैच को भारत ने धवन की कप्तानी में डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 119 रन से जीता था।
भारत और वेस्टइंडीज ने अबतक 10 वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें से 6 में भारत को जीत मिली है और 4 में हार का सामना किया है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 5 वनडे सीरीज जीती है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में अपने घर पर खेलते हुए भारत को 4-1 से हराया था।