आज के बच्चों के सिर पर तो जैसे स्मार्टफोन का नशा छाया होता है। और इस नशे से उनके घर वाले भी परेशान रहते हैं। चीन में भी बच्चों के स्मार्टफोन की लत की समस्या गंभीर है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए चीन में जल्द ही एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
चीन में बच्चों के स्मार्टफोन की लत को देखते हुए एक एक फैसला लेने पर विचार चल रहा है। इस फैसले के तहत बच्चों के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की एक तय लिमिट होगी। इस लिमिट के अनुसार 16 से 18 साल के बच्चे दिन में सिर्फ 2 घंटे स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। 8 से 16 वर्ष साल के बच्चे दिन में सिर्फ 1 घंटे ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं 8 साल से कम उम्र के बच्चे दिन में सिर्फ 8 मिनट ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए कानून भी बनाया जा सकता है।
इस बात की जानकारी साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना – सीएसी (Cyberspace Administration of China- CAC) ने दी। चीन के शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नए नियम के तहत बच्चों के स्कूल में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से बैन लगाया जाएगा। हालांकि बच्चे स्कूल में स्मार्टफोन ला सकेंगे, पर सिर्फ अपने माता-पिता की लिखित अनुमति से।
सीएसी ने इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर भी बच्चों के लिए एक पाबंदी लगाने की सलाह दी है। इसके अनुसार बच्चे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच स्मार्टफोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।चीन में बच्चों के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर लिमिट लगाए जाने की बात से इंटरनेट कंपनियों और टेक कंपनियों की चिंता बढ़ गई है। इस तरह का कानून अगर बनता है तो इंटरनेट और टेक कंपनियों को नुकसान पहुंच सकता है।
चीन में बच्चों के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की लिमिट तय करने की चर्चाओं का असर देश के शेयर मार्केट पर भी पड़ा। इससे चीन की कई बड़ी कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए।