भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टीवीएस इस महीने के आखिरी दिनों एक नई बाइक के पेश करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टीवीएस की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हो सकती है, जिसे क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल पर डिजाइन किया जाएगा। टीवीएस ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट बाइक का एक टीजर भी रिलीज किया है।
बता दें कि टीवीएस ने इस टीजर को दुबई में 23 अगस्त को होने वाले एक मीडिया इवेंट से पहले लॉन्च किया है। इस टीजर में वर्टिकल हेडलाइट यूनिट को दिखाता है जो क्रेओन ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट से काफी मिलता जुलता है।
साल 2018 में पेश किए गए ओन ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट में ट्विन-स्पर बीम फ्रेम में डिजाइन किया गया था। इस स्कूटर में 11.76kW इलेक्ट्रिक मोटर आता है। इसकी टाप स्पीड की बात करें तो, यह 5.1 सेकेंड 0 से 60 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
ताजा रिपोट्स के मुताबकि आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Ntorq 125 का पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है और इसका नाम ‘Entorq’ हो सकता है। इसके iQube लाइनअप में टॉप पर रहने की उम्मीद है।