प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से अपने भाषण में एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि ऐसे परिवारजन जो देश के विभिन्न शहरों में रहते हैं। किराए के मकान में रहते हैं। ऐसे में अगर परिवारजन जो मकान बनाना चाहते हैं तो जो भी बैंक से लोन मिलेगा उसके ब्याज में राहत देने का निर्णय किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती पर 13 से 15 हजार करोड़ रुपए विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे। इससे रेहड़ी-पटरी वालों के साथ ही सुनार, सुतार, राजमिस्त्री, बाल काटने वाले, औजारों-हाथों से काम करने वाले वर्ग को हम नई ताकत देने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने महंगाई को दबोच रखा है। दुर्भाग्य है कि महंगाई भी आयात करनी पड़ती है। देशवासियों को महंगाई का बोझ कम से कम हो इस दिशा में कदम उठाने हैं। मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। मेरे एक कार्यकाल में साढ़े 13 करोड़ मेरे गरीब भाई बहन गरीबी की जंजीरों को तोड़कर नियो मिडिल क्लास के रूप में बाहर आए हैं। अगले पांच साल में मोदी की गारंटी है। देश पहले तीन वैश्विक इकॉनोमी में जगह लेगा।