आजादी के 77 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया हैं। देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “चिंता न करिए अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मैं फिर से लाल किले पर आऊंगा। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरे कार्यकाल का आखिरी स्वतंत्रता दिवस समारोह है। इसके बाद अगले साल मार्च के महीने में लोकसभा का चुनाव होना है। चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को हराने के लिए कांग्रेस ने 26 दलों के साथ मिलकर I.N.D.I.A. नाम का महागठबंधन बनाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में प्रदर्शन के आधार पर आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया। अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं। अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज परिवारवाद और तुष्टीकरण ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है। किसी राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार कैसे हो सकता है? उनके लिए उनका जीवन मंत्र है- परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए।
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के बेटे-बेटियों को कहना चाहूंगा, जो सौभाग्य आज मिला है, शायद ही किसी का नसीब होता है, जिसे ये मिला हो। इसे गंवाना नहीं है। मुझे युवा शक्ति पर भरोसा है। आज मेरे युवाओं ने दुनिया में तीन पहले स्टार्टअप इकोसिस्टम में स्थान दिला दिया है। आप जितने अवसर चाहेंगे ये देश आसमान से उतने अवसर देने का सामर्थ्य रखता है। जैसा सौभाग्य आज देश के नौजवानों को मिला है, ऐसा सौभाग्य शायद ही किसी को मिलता है। हमें इसे गंवाना नहीं चाहिए। आने वाला समय टेक्नोलॉजी से प्रभावित रहने वाला है।