Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्‍तान मैच के टिकटों की बिक्री शुरू, जानें टिकट की कीमत

एशिया कप 2023 के तहत श्रीलंका में खेले जाने वाले मैचों के टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई है। टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्‍तान तो फाइनल समेत 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के तहत चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच टिकट्स आज 17 अगस्‍त से ऑनलाइन उपलब्‍ध कराए जा रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के 9 मैचों के टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है। फैंस pcb.bookme.pk पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। भारत-पाक मैच की टिकट्स की काफी मांग है। ये मुकाबला श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2 सितंबर को खेला जाएगा। अधिकतर मैचों के एक आईडी पर 4 टिकट खरीद सकते हैं, वहीं बड़े मैचों के एक आईडी या पासपोर्ट पर 2 टिकट ही खरीद पाएंगे।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच (2 सितंबर)

Grass Embankment West Stands – 2492 रुपये (30 डॉलर)

Grass Embankment Stands – 2492 रुपये (30 डॉलर)Grand Stand Top Level B – 24926 रुपये (300 डॉलर)

Grand Stand Top Level A – 24926 रुपये (300 डॉलर)

A and B Lower – 10386 रुपये (125 डॉलर)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles