एशिया कप 2023 के तहत श्रीलंका में खेले जाने वाले मैचों के टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई है। टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान तो फाइनल समेत 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के तहत चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच टिकट्स आज 17 अगस्त से ऑनलाइन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के 9 मैचों के टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है। फैंस pcb.bookme.pk पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। भारत-पाक मैच की टिकट्स की काफी मांग है। ये मुकाबला श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2 सितंबर को खेला जाएगा। अधिकतर मैचों के एक आईडी पर 4 टिकट खरीद सकते हैं, वहीं बड़े मैचों के एक आईडी या पासपोर्ट पर 2 टिकट ही खरीद पाएंगे।
Grass Embankment West Stands – 2492 रुपये (30 डॉलर)
Grand Stand Top Level A – 24926 रुपये (300 डॉलर)
A and B Lower – 10386 रुपये (125 डॉलर)