Apple iPhone 15 Production: Apple ने आखिरकार भारत में अपने प्रोडक्शन की शुरुआत कर दी है. कंपनी के iPhone 15 मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग तमिलनाडु में शुरू हो गई है। कंपनी की सप्लायर Foxconn Technology Group iPhone 15 के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर बनाएगा. Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्सकन ने अब इसकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी।
iPhone 15 के प्रॉडक्शन शुरू होने की खबर तब आई है जब ऐपल ने फॉक्सकॉन के साथ ही मिलकर Apple Airpods बनाने को लेकर भी डील की है.सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि फॉक्सकॉन ने हैदराबाद संयंत्र के लिए 40 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी दे दी है। दिसंबर 2024 तक यहां बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। एक सूत्र ने कहा, ‘‘ फॉक्सकॉन की हैदराबाद फैक्टरी में एयरपॉड बनाए जाएंगे. दिसंबर तक फैक्टरी में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।’’
फॉक्सकॉन इस समय भारत में करीब नौ परिसरों का परिचालन कर रही है जहां पर 30 से अधिक संयंत्र मौजूद हैं. लियू ने कहा, “भारत में हमारे कारोबार का सालाना आकार करीब 10 अरब डॉलर है। भारत में हमारी कारोबारी संभावनाओं को लेकर निवेशकों की तरफ से सवाल आने का मतलब है कि इस देश में एक तरह की सकारात्मक ऊर्जा मौजूद है।”