Hyundai Venue Knight Edition भारत में हुआ लॉन्च! ये है कीमत

देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी VENUE की बिक्री बढ़ाने के लिए इसका नाईट एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है इस एडिशन को नॉर्मल पेट्रोल और टर्बो इंजन के साथ लाया गया है। कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स लो शामिल किया है ताकि यह और बेहतर नज़र आये। ब्लैक एडिशन की कीमत 9,99 लाख रुपये से शुरू होती है। हुंडई वेन्यू अपने सेगमेंट की सबसे बेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी है और एक परफेक्ट डिजाइन के साथ आता है। आइये जानते हैं इस नए मॉडल में कौन-कौन से फीचर्स आपको देखने को मिलने वाले हैं।

VENUE Knight Edition में ब्लैक पेंटेड फ्रंट ग्रिल, Logo, ब्रास कलर्ड फ्रंट, रेकर बम्पर इंसर्ट, फ्रंट व्हील्स, रूफ रेल इंसर्ट मिलते हैं। इसके अलावा वेन्यू के रियर में ब्लैक पेंट रूद रेल, शार्क-फिन एंटीना,ORVM और बॉडी कलर डोर हैंडल्स दिए गये हैं। इसके अलावा इतना ही नहीं इंटीरियर की बात करने तो यहां पर आल ब्लैक इंटीरियर के साथ ब्रास कलर्ड इंसर्ट, ब्लैक सीट्स, डैशकैम और स्पोर्टी मेटल पैडल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Hyundai Venue Knight Edition (1.2L Kappa Petrol) की कीमतें

S(O) Knight MT: 9,99,990 रुपये
SX Knight MT: 11,25,700 रुपये
SX Knight MT Dual Tone: 11,40,700 रुपये

Hyundai Venue Knight Edition (1.0L T-GDi Petrol)

SX(O) Knight MT: 12,65,100 रुपये
SX(O) Knight MT Dual Tone:12,80,100 रुपये
SX(O) Knight DCT: 13,33,100 रुपये
SX(O) Knight DCT Dual Tone: 13,48,100 रुपये

VENUE Knight Edition में आपको 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल इंजन में मिलती है जोकि मैन्युअल गियरबॉक्स से लै है। इसके अलावा यह एडिशन आपको इसके 1.0L T-GD पेट्रोल इंजन में भी मिलेगा। दोनों ही इंजन काफी दमदार है और सिटी से लेकर हाइवे पर बढ़िया परफॉर्मेंस देते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles