देश की राजधानी दिल्ली में केंद्रीय पृथ्वी और विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू के सरकारी आवास पर एक कार ने टक्कर मार दी है। कार से टकरना के बाद आवास की दिवार क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार ड्राइवर को पकड़ लिया और काफी देर तक पूछताछ की। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया है।
दरअसल, दिल्ली के 9, कृष्णा मेनन मार्ग स्थित केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के सरकारी आवास की दिवार पर एक हाई स्पीड कार ने टक्कर मार दी और दिवार क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद आवास पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार ड्राइवर को दबोच लिया और काफी देर तक उससे पूछताछ की और छोड़ दिया। बता दें कि पुलिस ने कैब ड्राइवर की पहचान हरियाणा के नूंह जिले के रहने वाले रहीम खान के रूप में की है।
बता दें कि इसी साल अप्रैल महीने में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू जम्मू – कश्मीर में हादसे का शिकार हो गए थे। इस दौरान नेशनल हाईवे पर उनकी कार से एक ट्रक टकरा गया था। इसके बाद उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठाकर भेजा।