तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के नजदीक एक ट्रेन के टूरिस्ट कोच में भीषण आग लग गई। मदुरै रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारियों के अनुसार, ट्रेन लखनऊ से तमिलनाडु के रामेश्वरम जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना में 4 यात्रियों की मौत की सुचना है।
और अन्य कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। मिली जानकारियों के अनुसार, ट्रेन में लखनऊ से कुल 63 यात्री सफर कर रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की घटना की जानकारी सुबह करीब 5.15 बजे मिली, जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। भारतीय रेलवे के मुताबिक, कुछ यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर लेकर कोच में सवार हो गए थे।
ट्रेन कोच में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कोच में भीषण आग लगी हुई है और कुछ लोग आसपास बचाव के लिए चिल्ला भी रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंचे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। दक्षिणी रेलवे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपए मुआवजे के रूप में देने का एलान किया है।