वर्ल्ड चैंपियनशिप में सोना जीतने वाले भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता है। नीरज चोपड़ा का बेस्ट अटेम्प्ट 85.71 मीटर का रहा। जबकि वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेज्च का बेस्ट अटेम्प्ट 85.86 मीटर का रहा। इस तरह सिर्फ 15 सेंटीमीटर से पहले स्थान से चूक गए। इस टूर्नामेंट में जैकब वडलेज्च पहले तो नीरज दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, जर्मनी के जूलियन वेबर 85.04 मीटर के साथ तीसरे पायदान पर रहे।
रजत पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि मेरे लिए स्वस्थ रहना ज्यादा महत्वपूर्ण था। इसलिए उन्हें ज्यादा जोर लगाना उचित नहीं लगा। उन्होंने कहा कि वह महज कुछ सेंटीमीटर से पीछे रह गए। मैं यह अच्छी तरह से जानता हूं। हमें खेल में नतीजे को स्वीकार करना होगा।
बता दें कि नीरज ने 80.79 मीटर के थ्रो से शुरुआत की थी। वहीं, दूसरे प्रयास में जैकब वाडलेज्च ने 83.46 मीटर भाला फेंका तो नीरज का दूसरा प्रयास फाउल रहा। फिर, जर्मनी के जूलियन वेबर ने 84.75 मीटर भाला फेंका। इसके बाद नीरज का तीसरा प्रयास भी फाउल रहा। वेबर ने तीसरा राउंड खत्म होने तक बढ़त बनाए रखी।
चौथे प्रयास में जैकब ने 85.86 मीटर के थ्रो के साथ बढ़त बनाई। वहीं नीरज ने भी जोर लगाया और चौथे प्रयास में 85.22 मीटर भाला फेंका। नीरज का पांचवां थ्रो फाउल रहा। आखिरी थ्रो में नीरज 85.71 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और वह महज 15 सेंटीमीटर से गोल्ड मेडल को डिफेंड करने से चूक गए। नीरज को डायमंड लीग में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।