जी 20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर दिल्ली में एक डिनर पार्टी का आयोजन किया गया है। इसमें शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों समेत देश के कई दिग्गज नेताओं को भी आमंत्रण भेजा गया है। लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे समेत कई नेताओं ने हिस्सा लेने में असमर्थता जाताई है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय की तरफ कहा गया कि उन्हें रात्रिभोज के लिए निमंत्रण नहीं भेजा गया है। जबकि पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने अपने स्वास्थय का हवाला देते हुए पार्टी शामिल नहीं होने की बात कही है।
देवरगौड़ा ने शुक्रवार को एक्स ( पूर्व में ट्विटर ) पर लिखा, “ “मैं स्वास्थ्य कारणों से 09 सितंबर 2023 को भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मुजी द्वारा आयोजित जी20 रात्रिभोज में शामिल नहीं होऊंगा। मैंने पहले ही सरकार को इस बारे में सूचित कर दिया है। मैं जी20 शिखर सम्मेलन की शानदार सफलता की कामना करता हूं।”
बता दें कि इस डिनर पार्टी में हिस्सा लेने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रण भेजा गया है। हालांकि कई विपक्षी मुख्यमंत्रियों ने शामिल होने से असमर्थता जाहिर की है। इनमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली के प्रगति मौदान में तैयार किए गए भारत मंडपम में शनिवार यानी 9 सितंबर की शाम को रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। इसमें 78 कलाकर देश की संगीत विरासत को गेस्ट्स के सामने प्रस्तुत करेंगे।