पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स हुई कंगाल, दोस्त सऊदी अरब और यूएई ने कसा तंज

पाकिस्तान (Pakistan) की खराब स्थिति इस समय जगजाहिर है। पाकिस्तान इस समय न सिर्फ कंगाली और खराब अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है, बल्कि देश में महंगाई भी काफी बढ़ गई है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इस समय काफी तंग चल रही है। इसका असर पाकिस्तान की सबसे बड़ी एयरलाइन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (Pakistan International Airlines) पर भी पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स डूबने की कगार पर आ चुकी है।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स इस समय बेहद ही ख़राब आर्थिक स्थिति से जूझ रही है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की सबसे बड़ी एयरलाइन के पास फ्यूल भराने तक के लिए भी पैसा नहीं बचा है। इस वजह से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के एक विमान को हाल ही में सऊदी अरब (Saudi Arabia) के दम्मन एयरपोर्ट पर रोक लिया गया और चार अन्य विमानों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई (Dubai) एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। एयरलाइन्स की तरफ से लिखित आश्वासन देने के बाद ही विमानों को उड़ने दिया गया। दोनों ही देशों को पाकिस्तान का दोस्त माना जाता है, पर इसके बावजूद विदेशों में पाकिस्तान की बेइज्जती हो गई।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स देश की सरकारी और सबसे बड़ी एयरलाइन है। पर इसके बावजूद कंगाली से जूझ रही है। स्थिति इतनी खराब है कि इसकी कई उड़ानें रद्द की जा रही है। साथ ही स्टाफ का वेतन भी रोका जा रहा है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स पर कई देशों के एयरपोर्ट अथॉरिटीज़ को चुकाने वाली राशि भी बकाया है।
खराब स्थिति से जूझ रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स ने मदद के लिए पाकिस्तान की आर्थिक समन्वय समिति से मदद की गुहार भी लगाईं है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स ने करीब 2290 करोड़ रुपये की मदद मांगी है, लेकिन उसकी गुहार को खारिज कर दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles