आज संसद के स्पेशल सेशन का तीसरा दिन है। कल दूसरे दिन सरकार की ओर से जिस महिला आरक्षण बिल को पेश किया गया था, आज बुधवार को उसी मुद्दे पर बहस जारी है। निचले सदन में इस बहस पर चर्चा करते हुए कांग्रेस पार्टी की पूर्व चीफ और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा, “मेरे जीवन साथी (राजीव गांधी) महिला आरक्षण बिल लेकर आए थे। राजीव गांधी का सपना अभी तक आधा ही पूरा हुआ है। इस बिल के पास होने से उनका सपना पूरा होगा।” अब इस मुद्दे पर TMC ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया है।
लोकसभा में बहस के दौरान महुआ ने कैफी आजमी की कविता से अपनी बात शुरू की। महुआ ने कहा, “उठ मेरी जान, मेरे साथ ही चलना है तुझे, जन्नत एक और है जो मर्द के पहलू में नहीं, उसके आजाद रविश पर भी मचलना है तुझे, छलकना है उबलना है तुझे, उठ मेरी जान मेरे साथ चलना है तुझे।’
उसके बाद वो बोलीं “हमारी पार्टी की ओर से इस बिल को फुल सपोर्ट है। 75 वर्ष के बाद हमारे लिए आज गर्व का वक्त है। कल हमने संसद के इस मंदिर में नई शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने ऐसा जताया कि उन्हें देश के लिए बहुत बड़े-बड़े काम करने हैं। उनमें से एक यह बिल भी था। लेकिन यह बिल कहता क्या है? परिसीमन के बाद महिला आरक्षण लागू होगा, यह कहता है। मतलब क्या है, बीजेपी कह रही कि हमें नहीं पता कि कब आरक्षण लागू होगा।”