उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने नियुक्ति देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। आयोग ने अगले चार महीने में 10385 पदों पर अंतिम चयन करते हुए नियुक्ति देने का कार्यक्रम तैयार किया है। साथ ही शासन के कार्मिक विभाग को इसे भेज दिया है। इसमें सबसे ज्यादा राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर नियुक्ति दिसंबर माह में दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती का अधिकार दिया गया है। जी मीडिया के एक रिपोर्ट के अनुसार, कार्मिक विभाग को आयोग ने कार्यक्रम भेजा है। इसमें कहा गया है कि जिन पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी करते हुए प्रमाण पत्रों का मिलान किया जा चुका है, उनमें से ज्यादातर पदों पर भर्ती की पूरी प्रक्रिया इसी साल 2023 में पूरी कर ली जाएगी।
आयोग के मुताबिक़ मंडी परिषद के रोड रोलर चालक के 16 पद पर नियुक्ति दी जाएगी। अक्टूबर में सहायक सांख्यिकी एवं सहायक शोध अधिकारी के 896 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। नवंबर में सम्मिलित अवर अभियंता संगणक एवं फोरमैन 1388 पदों पर नियुक्ति, दिसंबर में राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर अंतिम चयन कराते हुए Appointment दिया जाएगा।