अगर आपका मोबाइल भी आज दोपहर लगभग 12 बजे जोर से बज पड़ा और आप हैरान रह गए तो यह खबर आपके लिए है। यह सन्देश हर मोबाइल यूजर के फोन पर आया है और सभी जानना चाहते हैं कि आखिर मैसेज का मतलब क्या है? कहीं यह मैसेज किसी खतरे के बारे में तो नहीं आगाह कर रहा? यह मैसेज किसी प्रकार का कोई खतरा तो पैदा नहीं कर रहा है? सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि आज 10 अक्टूबर को एक दो बार नहीं बल्कि चार पांच बार इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज आया। इसके बाद लोगों के मन बस एक यही जानने की इच्छा थी कि आखिर बार-बार एमरजेंसी अलर्ट का मैसेज क्यों आ रहा है?
दरअसल, लगभग सभी मोबाइल यूजर्स के पास एमरजेंसी अलर्ट का मैसेज इसलिए आ रहा है क्योंकि भारत सरकार इस समय एक खास तरह के अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है ताकि कभी जरुरत पड़े तो सभी मोबाइल यूजर्स को एक साथ मैसेज भेजा जा सके। इसी टेस्टिंग के लिए सरकार की तरफ से मोबाइल पर अलर्ट मैसेज भेजा रहा है।
बता दें कि गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के दूरसंचार विभाग ने सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के जरिए से मोबाइल यूजर्स को सैंपल मैसेज भेजा है। ऐसे में अगर आपके फोन पर भी बार बार अलर्ट मिल रहा है तो आपको चिंता की कोई बात नहीं है इसे आप अनदेखा कर दें। इस एमरजेंसी अलर्ट का एक मात्र उद्देश्य यह चेक करना है कि किसी आपदा के दौरान यह उपाय ठीक तरह से काम करेगा या नहीं।
अगर आप मोबाइल यूजर हैं और आपको अलर्ट मैसेज आ रहा है तो इसे लेकर घबराने और पैनिक होने की कोई बात नहीं है। भारत सरकार की तरफ से आने वाला यह अलर्ट मैसेज पैन इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का भाग है। इसे सरकार National Disaster Management Authority की तरफ से तैयार किया गया है। इमरजेंस के हालत में इसका मकसद लोगों को तुरंत मैसेज भेजना है।