अंतरराष्ट्रीय बाजार में 90 डॉलर के पार पहुंचा कच्चा तेल, पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का असर अब कच्चे तेल पर देखने को मिल रहा है। बुधवार को WTI क्रूड 88.31 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 90 डॉलर को पार कर 91.41 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। तेल की कीमतों में आए बदलाव के बाद भारतीय कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिया हैं। बता दें कि भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है। जून 2017 से पहले कीमतों में बदलाव हर 15 दिन के बाद किया जाता था।

भारतीय कंपनियों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आज महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे और डीजल में 46 पैसे की गिरावट, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 21 पैसे की गिरावट, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की गई है। वहीं, दूसरी तरफ झारखंड में पेट्रोल और डीजल 22 पैसे महंगे हो गया हैं। इसके साथ ही केरल, गोवा और ओडिशा में भी पेट्रोल के दाम में तेजी आई है।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में कितने बदले दाम

– नोएडा में पेट्रोल 96.53 रुपये और डीजल 89.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

से पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

अगर आप अपने शहर में तेल की कीमत जानना चाहते है लेकिन पेट्रोल पंप पर नहीं जाना चाहते तो इसके लिए आप SMS का प्रयोग कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles