वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद रेल मंत्रालय ने वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेनों के पांच मार्गों को मंजूरी दे दी है। इसमें सेंकेंड क्लास के डिब्बे होंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में फिलहाल सिर्फ एसी चेयरकार मौजूद है। इसलिए इनका किराया ज्यादा है। यही कारण है कि सरकार ने आम आदमी तक इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए वंदे साधारण ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। इनमें नॉन एसी कोच होंगे, जिस कारण इनका किराया भी कम होगा। इन मार्गों पर जल्द ट्रेनों के संचालन की उम्मीद है।
वन्दे साधारण एक्सप्रेस ट्रेन के लिए सरकार ने पांच रूट पर चलाने का फैसला लिया है। इन पांच रूटों में नई पटना-नई दिल्ली, हावड़ा – नई दिल्ली, हैदराबाद – नई दिल्ली, मुंबई – नई दिल्ली एर्नाकुलम – गुवाहाटी शामिल है।
नई वन्दे साधारण एक्सप्रेस ट्रेन में सभी सेंकेंड क्लास के डिब्बे होंगे। इसलिए इसका किराया भी कम रहने का कयास लगाया जा रहा है, जिन रूटों को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी है, उन पर ट्रेनों को संचालन जल्द किए जाने की संभावना है। वंदे भारत का नॉन-एसी वर्जन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन फिलहाल सिर्फ एसी चेयर कार में मौजूद है। इसलिए इनका किराया भी बहुत ज्यादा है।