रनिंग करने निकले शख्स को आया हार्ट अटैक, स्‍मार्टवॉच ने बचाई जान!

स्‍मार्टवॉच लोगों की जिंदगी भी बचा रही हैं। ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जब मुश्किल वक्‍त में स्‍मार्टवॉच मददगार बनी। हालिया मामला ब्रिटेन से सामने आया है। वहां एक 42 साल के शख्‍स की जान स्‍मार्टवॉच ने बचा ली। शख्‍स को हार्ट अटैक आया था। उन्‍होंने किसी तरह वॉच के जरिए अपनी पत्‍नी से कॉन्‍टैक्‍ट कर लिया। वह फौरन मौके पर पहुंचीं और अपने पति को हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां पता चला कि शख्‍स के हार्ट में ब्‍लॉकेज था। फ‍िलहाल उनकी सेहत ठीक है।

एक्‍सप्रेसडॉटयूके की रिपोर्ट के अनुसार, हॉकी वेल्‍स के सीईओ, पॉल वैपहम ने यह वाकया शेयर किया है। उन्‍होंने कहा, मैं हर रोज की तरह सुबह 7 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला। महज 5 मिनट बाद ही मेरी चेस्‍ट में बहुत तेज दर्द होने लगा। उन्‍होंने कहा कि मेरी छाती में जकड़न महसूस हुई। मैं अपने हाथों और घुटनों के बल सड़क पर बैठ गया। बहुत तेज दर्द हो रहा था। मैंने किसी तरह अपनी पत्नी लौरा से स्‍मार्टवॉच के जरिए बात की। किस्‍मत अच्‍छी थी कि मैं उससे सिर्फ 5 मिनट की दूरी पर था। वह मुझे कार से हॉस्पिटल ले गई। वहां पहुंचकर स्‍टाफ ने मुझे संभाला।

रिपोर्ट के अनुसार, हॉस्पिटल में पता चला कि धमनियों में पूरी तरह ब्‍लॉकेज के कारण वैपहम को हार्ट अटैक आया था। उन्‍हें इलाज की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। डिस्‍चार्ज होने से पहले वैपहम 6 दिनों तक हॉस्पिटल की कोरोनरी यूनिट में रहे। वैपहम ने कहा कि यह घटना उनके परिवार में हर किसी के लिए एक सदमा थी।

वैपहम का परिवार इसलिए भी चिंतित हुआ, क्‍योंकि वैपहम का वजन ज्‍यादा नहीं था और वह रेगुलर एक्‍सरसाइज करते हैं। उन्‍होंने अपनी वाइफ और हॉस्पिटल स्‍टाफ को थैंक्‍यू कहा है, लेकिन बड़ा थैंक्‍यू बनता है उस स्‍मार्टवॉच के लिए, जिसकी बदौलत वह सही वक्‍त पर अपनी पत्‍नी से कॉन्‍टैक्‍ट कर पाए।

स्‍मार्टवॉच की यह उपयोगिता पहले भी कई बार सामने आई है। ऐपल वॉच से जुड़ी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे लोगों की जिंदगी बच गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles