वर्ल्ड कप 2023 अपने अंतिम दौर में है और सेमीफाइनल की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमी- फ़ाइनल में पहुंच चुके हैं। चौथा स्थान खाली है जिसके लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज़ करने के बाद उनका भी सेमी-फ़ाइनल में जाना लगभग तय है।
ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम का मज़ाक बनाते हुए उन्हें एक तरकीब बताई है। जिसको करने से टीम सेमी- फ़ाइनल में जरूर पहुंच जाएगी। वसीम अकरम ने पाकिस्तान के एक टीवी शो पर कहा कि, ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करनी चाहिए और उसके बाद वह इंग्लैंड को उनके ड्रेसिंग रूम में बंद कर दें इसे मैदान पर आने ही ना दें। पाकिस्तान के लिए यही एक तरीका है कि वह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। सबको 20 मिनट के अंदर टाइम आउट करवा दें और मैच जीत जाए। इससे एवरेज भी बन जाएगी और मैच भी जीत जाएंगे।’
बता दें, श्रीलंका पर जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0.743 का हो गया है, वहीं पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.036 का है। सेमीफाइनल की रेस में हालांकि अफगानिस्तान भी है जिसका नेट रन रेट -0.338 का है। अगर अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में कदम रखना है तो उन्हें साउथ अफ्रीका को 438 रनों से हराना होगा।
वहीं पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाना है तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 286 रन या उससे ज्यादा के अंतर से हराना होगा। वहीं अगर पाकिस्तान टॉस हार जाता है और पहले गेंदबाजी करता है तो मैच शुरू होने से पहले ही वह सेमी-फ़ाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगा। क्योंकि ऐसा होने पर पाकिस्तान को मात्र 16 गेंद पर मैच जीतना होगा। इसका मतलब है कि उन्हें इंग्लैंड से 284 गेंद रहते मैच जीतना होगा। जो मुमकिन नहीं है।