PM मोदी ने CM भूपेश बघेल पर साधा निशाना, कहा- दिल्ली दरबार में कितना पहुंचाया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे । इस दौरान उन्होंने राज्य के मुंगेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राज्य के मुख्यमंत्री भपेश बघेल की सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान मुंगेली में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जब महामाया माई की इस धरती पर आया हूं तो पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है।

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस कांग्रेस को गणित सिखाने का इतना शौक है, उनसे मेरे कुछ सवाल हैं- कांग्रेस के इन गणितबाजों को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को महादेव सट्टेबाजी घोटाले में से कितना पैसा मिला कांग्रेस के बाकी नेताओं के हिस्से में कितना माल आया? दिल्ली दरबार तक इसमें से कितना पैसा पहुंचा?

उन्होंने आगे कहा कि आपका सपना ही ‘मोदी का संकल्प’ है आज जब मैं मुंगेली आया हूं, महामाया माई की इस धरती पर आया हूं, तो पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है।ये जयघोष है,”पहला चरण – कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण – कांग्रेस अस्त।

प्रथम चरण के मतदान से ये स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है।” आप जो इस धूप में तप कर रहे हैं। मैं आपकी ये तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। आपके इस तप के बदले विकास करके आपको लौटाऊंगा। ये मेरी गारंटी है। हर तरफ एक ही गूंज है – 3 दिसंबर को भाजपा आवत है।

पीएम मोदी ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि 7वीं और 17वीं मिलकर कांग्रेस की 30 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले ‘कक्का’ की सत्ता से विदाई सुनिश्चित कर रही है। पिछले 5 साल से यहां की कांग्रेस सरकार ने जनता के कल्याण के हर काम को बंद कर दिया है। यहां कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ को लूटकर अपना खजाना भरना है। जब छत्तीसगढ़ को लूटने वाली कांग्रेस सरकार हारेगी, जब छत्तीसगढ़ का विकास करने वाली भाजपा सरकार यहां सत्ता में आएगी, तब छत्तीसगढ़ विकास की उस ऊंचाई पर पहुंचेगा, जिसका यह राज्य हकदार है।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles