Sunday, November 24, 2024

1,900 रुपये लगाइये और महीने भर चलाइये ये कार, इतनी है कीमत

आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे एक किलोमीटर चलाने का खर्च उतना ही है जितना एक कैंडी या टाॅफी खाने पर आप खर्च करते हैं. वहीं, इसे महीने भर जमकर चलाने पर भी ये आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी. म बात कर रहे हैं ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन (Q8 Audi e-Tron) की जिसे 1 किलोमीटर तक चलाने का खर्च केवल 1.27 रुपये है. आपको बता दें कि ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन में कंपनी ने 114 kwh की बैटरी क्षमता दी गई है. वहीं, फुल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 582 km की रेंज ऑफर करती है.

audi q8 e tron

अगर प्रति किलोवाट बिजली टैरिफ को 6.5 रुपये मानकर चलें तो इसे फुल चार्ज करने में 741 रुपये का खर्च आएगा. वहीं, अगर कार एक किलोमीटर चलती है तो इसमें 1.27 रुपये का खर्च आता है. वहीं, अगर आप इस कार को हर दिन तकरीबन 50 किलोमीटर चलाते हैं, तो इसे एक दिन चलाने का खर्च 63.5 रुपये आएगा. अगर महीने के हिसाब से देखें तो Audi Q8 e-Tron को चलाने का खर्च महज 1,905 रुपये है. अगर इसकी तुलना किसी पेट्रोल कार से करें, तो एक साधारण पेट्रोल कार हर दिन 50 किलोमीटर की रनिंग के हिसाब से महीने में 9-10 हजार रुपये का पेट्रोल फूंक देती है.

Audi Q8 e-Tron एक लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी कीमत 1.37 करोड़ रुपये से शुरू होकर 1.18 करोड़ रुपये तक जाती है. कंपनी से टू और फोर व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में पेश करती है. इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक मोटर 408 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 664 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. वहीं रेंज की बात करें तो फुल चार्ज पर इसे 582 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

audi q8 e tron

कंपनी ने इसमें बेहतरीन कम्फर्ट के लिए अडाप्टिव एयर सस्पेंशन के साथ ई-क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव फंक्शन दिया है. इसके अलावा इस एसयूवी में सिंगल-फ्रेम प्रोजेक्शन लाइट, पैनोरमिक सनरूफ इंटीरियर में बैंग एंड ओल्फ़सेन 3डी साउंड सिस्टम, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस और पार्क असिस्ट प्लस के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles