देश को बेहतर बनाने की बात बोलकर कांग्रेस करने जा रही क्राउडफंडिंग, समर्थकों से मांग रही इतनी रकम

नई दिल्ली। कई बार खबरें आ चुकी हैं कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के खजाने में पैसा काफी कम है। अब कांग्रेस ने ऑनलाइन क्राउडफंडिंग यानी अपने नेताओं, जनता और समर्थकों से पैसा लेने का फैसला किया है। इसके लिए ‘देश के लिए दान’ यानी डोनेट फॉर देश नाम की स्कीम कांग्रेस ने शुरू की है।

कांग्रेस के मुताबिक उसकी क्राउडफंडिंग की ये योजना 1920-21 में महात्मा गांधी के ‘तिलक स्वराज फंड’ से प्रेरित है। कांग्रेस का कहना है कि इस योजना के जरिए वो भारत में समान रूप से संसाधन का वितरण और अवसरों को लाना चाहती है। इस क्राउडफंडिंग के लिए कांग्रेस ने अपनी स्थापना के 138 साल पूरे होने पर ‘बेहतर भारत के लिए दान’ की शुरुआत की है। कांग्रेस ने अपने समर्थकों से कहा है कि वे 138, 1380, 13800 रुपए या इसी तरह के दान देकर पार्टी को बेहतर भारत बनाने में मदद करें।

कांग्रेस ने समर्थकों से ये सारी रकम ऑनलाइन लेने का फैसला किया है। इसके लिए उसने ऑनलाइन पोर्टल www.donateinc.in और कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट www.inc.in में दान देने की अपील समर्थकों से की है। इस क्राउडफंडिंग योजना की शुरुआत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 18 दिसंबर को करेंगे। दान लेने के लिए ऑनलाइन लिंक भी इसके बाद पार्टी लाइव कर देगी।

यानी कांग्रेस के समर्थक 18 दिसंबर से पार्टी की नई योजना में पैसे भेज सकेंगे। कांग्रेस ने अपने सभी प्रदेश अध्यक्षों से कहा है कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और सोशल मीडिया के जरिए क्राउडफंडिंग की योजना को लोगों तक पहुंचाएं। कांग्रेस का स्थापना दिवस 28 दिसंबर तक है। इस तारीख तक कांग्रेस अपनी नई योजना को प्राथमिक तौर पर ऑनलाइन रखेगी। उसके बाद हर बूथ के 10 घरों तक पहुंचकर उसके कार्यकर्ता लोगों से धन लेंगे।

कांग्रेस ने अपने प्रदेश कार्यालयों से जुड़े नेताओं और पदाधिकारियों के अलावा विधायकों और सांसदों से आग्रह किया है कि वे कम से कम 1380 रुपए पार्टी को दें। इस क्राउडफंडिंग को प्रभावी बनाने के लिए पार्टी की तरफ से सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों से कहा गया है कि वे समर्थकों और पदाधिकारियों में पहचान करें कि कौन इसमें 1380 और 13800 रुपए की राशि दे सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles