UIDAI ने उठाया बड़ा कदम, अब इस काम के लिए काम नहीं आएगा आधार

आज के समय में आधार कार्ड किसी भी आदमी के लिए सबसे अहम कागजों में से एक है। इसकी सुरक्षा को लेकर अक्सर नए-नए अपडेट आते रहते है। बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र (यूआईएडीएआई) ने आधार कार्ड को लेकर अहम बदलाव किया है। इस नए नियम के मुताबिक आधार कार्ड अब जन्म तिथि का प्रमाण नहीं होगा। इसके लिए बर्थ सर्टिफिकेट जरूरी होगा। यह नियम इसी माह से लागू हो जाएगा।

UIDAI से जुडे अधिकारियों ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि ये कदम फर्जीवाड़ा रोकने के लिए उठाया गया है। इसकी सूचना आधार कार्ड पर भी अंकित की जा रही है। अब जो भी नया आधार कार्ड डाउनलोड करेंगे तो उस पर ये लिखा हुआ आएगा।

भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र (यूआईएडीएआई) ने यह कदम आधार में जन्म दिनांक में संशोधन कराकर तारीख, महीना, वर्ष बदलकर होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाया है। आधार कार्ड अब जन्म तिथि का प्रमाण नहीं होगा। कहीं आपको जन्म तिथि का प्रमाण देना है, तो जन्म प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा। आधार कार्ड बनाने वाली संस्था ने एक दिसंबर से यह बदलाव कर दिया है।

बता दें कि आधार कार्ड आम आदमी का एक जरूरी पहचान पत्र है। इसके साथ ही यह एक ऐसा दस्तावेज है, जो हर जगह प्रयोग किया जाता है। इसलिए आधार कार्ड में होने बदलाव से सबको अवेयर रहना चाहिए। सबसे खास बात ये है कि यदि आपके आधार कार्ड में कोई करेक्शन है तो आप ये संशोधन और सुधार आनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार सेंटर पर जानें की जरूरत नहीं है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles