भारत-पाकिस्तान का फिलिस्तीन और गाजा जैसा होगा हश्र: फारूक अब्दुल्ला

कश्मीर में बिगड़ते हालात के बीच नेशनल कांफ्रेस के मुखिया और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्लाह ने कहा है कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता शुरू नहीं हुई तो हमारा हश्र भी गाजा और फिलिस्तीन जैसा ही होगा। अटल बिहारी वायपेयी के एक बयान का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे पूर्व पीएम ने कभी कहा था हम अपने दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं। अगर हम अपने पड़ोसियों से अच्छे सम्बन्ध रखेंगे तो साथ में प्रगति करेंगे। अब्दुल्ला ने आगे कहा कि पीएम मोदी भी मानते हैं युद्ध आज के ज़माने में कोई विकल्प नहीं है और हर मामले को बातचीत के जरीय सुलझाया जा सकता है। लेकिन बातचीत है कहां?

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “देखिए मैंने हर बार यह कहा है। वाजपेयी जी ने तो कहा था कि दोस्त बदले जा सकते हैं, पड़ोसी नहीं बदले जा सकते हैं। अगर पड़ोसियों के साथ दोस्ती में रहेंगे तो दोनों तरक्की करेंगे। अगर दुश्मनी में रहेंगे तो हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी का बयान है कि युद्ध अब विकल्प नहीं है, बातचीत से मसले हल करने होंगे, मैं पूछता हूं कि कहां है वो बातचीत। आज इमरान खान छोड़ दीजिए, नवाज शरीफ वहां के वजीर-ए-आजम बनने वाले हैं। वो चिल्ला-चिल्ला कर कहते हैं कि हम बातचीत करेंगे। क्या वजह है कि हम बातचीत के लिए तैयार नहीं है। अगर बातचीत से इसे हमने नहीं सुलझाया तो मैं माफी चाहता हूं कहने के लिए कि हमारा भी वही हाल होगा जो आज गाजा और फिलिस्तीन का हो रहा है, जिन पर आज इजरायल की तरफ से बमबारी की जा रही है। कुछ भी हो सकता है, अल्लाह ही जाने हमारा क्या हाल होगा? अल्लाह रहम करे हम पर।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles