कोरोना का नया वेरिएंट मचा सकता है कोहराम, JN.1 के मामले 500 पार

नए साल में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जेएन.1 की दस्तक ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। उत्तराखंड, केरल समेत कई राज्यों ने इसे लेकर निर्देश जारी किए जा चुके हैं। दिसंबर महीने में ही दक्षिणी राज्य केरल, कर्नाटक में भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है इसी तरह पंजाब की मान सरकार ने नए साल से पहले जहां-जहां भीड़ होती है वहां मास्क पहनना जरूरी कर दिया थे। ताजा अपडेट के मुताबिक 2 जनवरी तक भारत के 11 राज्यों से जेएन.1 वैरिएंट के कुल 511 मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 199 मामले दक्षिणी राज्य कर्नाटक से सामने आए हैं।

कर्नाटक के अलावा, केरल से 148, गोवा से 47, गुजरात से 36, महाराष्ट्र से 32, तमिलनाडु से 26, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से 15, राजस्थान से 4, तेलंगाना से 2, ओडिशा से 1 और हरियाणा से 1 मामले मिले हैं। कोरोना का नया वेरिएंट बहुत तेजी से पांव पसारता रहा है, गुरुग्राम, अजमेर समेत कई शहरों में इस वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी कर बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 602 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान छह की मौत भी हुई है। इसी बीच देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4,440 पहुंच गई है।पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 5 लोगों ने जान गंवाई है। जिनमें से 2 केरल, 1 कर्नाटक, 1 पंजाब और 1 तमिलनाडु से है।

नए वेरियंट के लगातार बढ़ रहे केस के बीच वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (डब्लूएचओ) ने बताया कि वो बड़े स्तर पर लगातार नए सबूतों की निगरानी कर रहा है और आवश्यकतानुसार जेएन.1 जोखिम मूल्यांकन को अपडेट करेगा। डब्लूएचओ के मुताबिक वर्तमान टीके जेएन.1 और एसएआरएस-सीओवी-2 के अन्य परिसंचारी वेरिएंट, जो वायरस कोविड-19 का कारण बनता है, से गंभीर बीमारी और मृत्यु से रक्षा करना जारी रखते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles