कथित दिल्ली शराब घोटाले में आरोपों का सामना कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार (4 जनवरी) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) सुबह-सुबह गिरफ्तार कर सकती है। इस बात की भविष्यवाणी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने की है। केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिश और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार देर रात एक्स पर लिखा कि खबर आ रही है कि ईडी आज सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापेमारी करने जा रही है और गिरफ्तारी की संभावना है।
बता दें दिल्ली में हुए शराब घोटाले के आरोप में ED अब तक तीन बार मुख्यमंत्री केजरीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस भेज चुकी है। CM केजरीवाल हर बार इस नोटिस का जवाब देते है लेकिन एक बार भी पेश नहीं हुए।
News coming in that ED is going to raid @ArvindKejriwal’s residence tmrw morning. Arrest likely.
— Atishi (@AtishiAAP) January 3, 2024
दिल्ली की शिक्षा मंत्री और आप नेता आतिशी ने सोशल साइट्स एक्स पर बुधवार देर रात पोस्ट करते हुए लिखा कि खबर आ रही है ईडी गुरुवार सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापेमारी करने जा रही है और उनके गिरफ्तारी की संभावना है।
सुनने में आ रहा है कल सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के घर ED पहुँच कर उन्हें गिरफ़्तार करने वाली है ।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) January 3, 2024
वहीं, दिल्ली कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुनने में आ रहा है कल सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर ईडी पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है। वहीं आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापामारी कर सकती है।