जापान में नए साल की शुरुआत खतरनाक भूकंप के साथ हुई थी. 1 जनवरी को देश में आए खतरनाक भूकंप के बाद लोगों में दहशत है. इसे बाद आज एक बार फिर से आज जापान के होंशू के पश्चिमी तट के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में कई भूकंप महसूस किए जाएंगे और कुछ गंभीर भूकंप फिर से आ सकते हैं
जापान के नोटो प्रायद्वीप में भी शनिवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था। मौसम एजेंसी के मुताबिक, यह भूकंप रात 11:20 बजे महसूस किया गया था। दरअसल, 1 जनवरी से लगातार जापान की धरती कांप रही है।
1 जनवरी को देश में आए खतरनाक भूकंप के बाद से वहां पर लोगों में दहशत है। साथ ही, मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि आने वाले कुछ दिनों में कई भूकंप के झटके महसूस होंगे और कुछ भीषण भूकंप फिर से महसूस किए जा सकते हैं।
मालूम हो कि 1 जनवरी यानी नए साल के दिन 7.6 तीव्रता वाले भूकंप ने देशभर में काफी तबाही मचा दी थी। उस दौरान कई जगहों पर आग लग गई, दुकान-मकान क्षतिग्रस्त हो गए और पेड़-खंभे भी उखड़ गए थे। उस भूकंप के कारण अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है।