मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने वाली है। बजट 2024 को लेकर अब तारीख भी सामने आ गई है। मोदी सरकार 31 जनवरी को देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी। इसके बाद बजट पेश किया जाएगा। बता दें कि इस बार मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट पेश करेगी। बताया जा रहा है कि इस बजट के दौरान आम नौकरीपेशा वाले लोगों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है।
बता दें कि सरकार बजट पेश करने से एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी। चीफ इकनॉमिक एडवाइजर और वित्त मंत्रालय से जुड़ी उनकी टीम के जरिए तैयार किए गए आर्थिक सर्वेक्षण को 31 जनवरी को पेश किया जायेगा। संसद के बजट सेशन के अंतर्गत ये जनवरी की आखिरी तारीख को संसद के सामने रखा जाएगा
बता दें कि सरकार इस बार 1 फरवरी को पूर्ण कालिक बजट पेश न करेगी अंतरिम बजट पेश करेगी। अंतरिम बजट में चुनावी साल में देश के खर्चे चलाने के लिए सरकार के पास कितना पैसा है और उसका कैसे इस्तेमाल किया जाएगा, इस पर चर्चा होती है और इसे ही वोट ऑन अकाउंट कहा जाता है। देश के लिए बीते एक साल का आर्थिक लेखाजोखा कैसा रहा और आने वाले वित्त वर्ष में किन कार्यों के लिए पैसे की जरूरत होगी, इस पर वित्त मंत्री सीतारमण संसद में बजट के दौरान जानकारी देंगी।
मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट में नौकरीपेशा करने वाले लोगों को बड़ा राहत देने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक सरकार इस बजट में 7.50 लाख आय तक के लोगों को आयकर से पूरी तरह छूट देने के मूड में है। यानी कि अगर किसी की आय 7.50 लाख तक है तो आपको आयकर नहीं भरना होगा। वहीं, सरकार इस बार महिला किसानों के लिए बड़ा ऐलान करने जा रही है। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए संसद भवन में बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री होंगी।