आतिशी मार्लेना का गंभीर आरोप, कहा- ‘साजिश के तहत दिल्ली से झुग्गी खत्म करना चाहती है मोदी सरकार..’

दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी को लेकर सियासत तेज हो चली है. इस मुद्दे को लेकर AAP और BJP के नेता आमने-सामने आ गए है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने झुग्गियों को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. आतिशी मार्लेना ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी ने भूमि स्वामित्व एजेंसियों के साथ बैठक की और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में झुग्गियों को पूरी तरह से खत्म करने का स्पष्ट निर्देश दिया.

दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार तरूण कपूर ने सभी जमीन मालिक एजेंसियों के साथ बैठक की थी, जिसमें डीडीए, एलएंडडी, रेलवे, एमसीडी के अधिकारियों को बुलाया गया था और दिल्ली में सभी झुग्गियों को हटाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया था. हम कुछ महीनों से यह देख रहे हैं कि जहां-जहां केंद्र सरकार की जमीन है, वहां से झुग्गियां हटाई जा रही हैं. नवंबर में GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के दौरान केंद्र सरकार के निर्देश पर मथुरा की सुंदर नर्सरी मलिन बस्तियों को नष्ट कर दिया गया था.

आतिशी ने जी20 और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की भारत यात्रा के दौरान झुग्गी-झोपड़ियों वाले इलाकों को हरी चादर से ढकने को लेकर भी बीजेपी पर तंज कसा.आप मंत्री आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में झुग्गी बस्तियां नहीं चाहते हैं. जी20 के दौरान झुग्गियों को हरी चादर से ढक दिया गया था क्योंकि पीएम मोदी झुग्गियां नहीं चाहते हैं और वह उनसे पूरी तरह छुटकारा पाने की योजना बना रहे हैं.

आतिशी ने आगे कहा कि इससे पहले जनवरी 2023 में एमसीडी चुनाव के एक महीने बाद आप कार्यकर्ताओं ने झुग्गियां तोड़े जाने को लेकर केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. आप विधायक आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले झुग्गियों के बदले घर देने का वादा किया था, लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने झुग्गियों को ध्वस्त करने का आदेश दे दिया. वे झुग्गियों पर बुलडोजर चला रहे हैं.

एमसीडी के चुनाव से पहले पीएम मोदी ने खुद झुग्गीवालों को मकान का चाबी सौंपा था. साथ ही वादा किया था कि हर झुग्गीवालों को उनके वर्तमान आवास से पांच किलोमीटर के दायरे में मकान देंगे. जैसे ही चुनाव संपन्न हुए पीएम से जिस जगह लोगों को मकान की चाबियां सौंपी थी, उसी के पास की ​झुग्गियों को तोड़ने का आदेश दिया था. ये है बीजेपी का असली चेहरा. जिसे सभी को जान लेने की जरूरत है.

वहीं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी समाज की वास्तविकता है. अगर किसी झुग्गी को तोड़ा जाता है, तो उसके अंदर रहने वाले लोगों का पुनर्वास करना सरकार की जिम्मेदारी है. अप्रैल 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सरोजिनी नगर की तोड़ी गई झुग्गी झोपड़ी के लोगों को पुनर्वास देने को कहा था. इसी तरह उपमुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद धौला कुआं की झुग्गियां भी तोड़ दी गई.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles