Xiaomi ने लॉन्च किया 2K वीडियो वाला सिक्योरिटी कैमरा, जानिए क्या है इसकी कीमत

चाइना की मशहूर स्मार्टफोन और इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइसेज निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना लेटेस्ट होम सिक्योरिटी कैमरा भारत में लॉन्च कर दिया है. इस कैमरे का नाम Xiaomi 360 Home Security Camera 2K है. इसमें आपको 3 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है, जिसमें f/1.6 अपर्चर दिया गया है. यह कैमरा फुलएचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ साथ 2K क्वालिटी में भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. अगर आप भी अपने घर या ऑफिस के लिए ऐसा ही सिक्योरिटी कैमरा खरीदने की सोच रहे है तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

Xiaomi 360 Home Security Camera 2K की भारत में कीमत 3,299 रुपये है। इसे Xiaomi की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

Xiaomi 360 Home Security Camera 2K में कंपनी ने 3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जो कि FHD वीडियो 1920 x 1080 पिक्सल में, और 2K वीडियो 2304 x 1296 पिक्सल रेजॉल्यूशन में कैप्चर कर सकता है. जैसा कि इसके नाम से भी पता चलता है, यह एक 360 डिग्री कैमरा है वीडियो को 360 डिग्री में रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें 360 डिग्री के साथ 108 डिग्री व्यूइंग एंगल भी है, और कोई ब्लाइंड स्पॉट नहीं है.

कई बार रोशनी के कम ज्यादा होने पर भी वीडियो क्वालिटी में फर्क आ जाता है. शाओमी का ये होम सिक्योरिटी कैमरा अंडरएक्सपोज, या ओवरएक्सपोज सीन में भी अच्छे वीडियो कैप्चर कर सकता है. यह ह्यूमन ट्रैकिंग को भी सपोर्ट करता है. जिसके लिए इसमें AI ह्यूमन डिटेक्शन दिया गया है. लो लाइट में भी यह कैमरा कलर फुटेज रिकॉर्ड कर सकता है. जब रात के समय यह IR लाइट एक्टिवेट कर लेता है जिससे आसपास के एरिया में ज्यादा लाइट उपलब्ध हो जाती है, और फुटेज क्लियर तरीके से कैप्चर हो सकती है.

इसे स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, या डेस्कटॉप के माध्यम से मॉनिटर किया जा सकता है. डिवाइस में टू-वे वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट है. यह 256GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है. साथ में स्क्रू एक्सेसरी भी आती है जिससे इसे सीलिंग, या दीवार पर माउंट किया जा सकता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles