Gmail का इस्तेमाल दुनियाभर में दिया जाता है. अगर आप Gmail यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, जल्द ही Gmail पर एक ऐसा फीचर पेश किया जाएगा जिसके जरिए आप आसानी से बड़े ईमेल लिख पाएंगे. जी हां, कंपनी जल्द ही Help Me Write फीचर को पेश कर सकता है. यह एक AI फीचर है जो वॉयस कमांड पर काम करता है.
बता दें कि Google ने अपने I/O 2023 में Help me Write फीचर को पेश किया था. इसके जरिए आप सेकेंड्स में ही मेल ड्राफ्ट कर पाएंगे. इस फीचर के लिए एडवांस मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म का इस्तेमाल किया गया है. गूगल का कहना है कि यूजर को केवल एक प्रॉम्प्ट देना होगा और फिर आसानी से मेल रेडी हो जाएगा. इसे एडिट भी किया जा सकेगा.
यह फीचर आपको फ्रेजेज और पूरे पैराग्राफ का सुझाव देगा. साथ ही प्रूफ रीडिंग के साथ ग्रामर भी चेक करेगा. सिर्फ यही नहीं, यह फीचर मेल को दूसरी भाषा में भी ट्रांसलेट कर सकता है. देखा जाए तो यह फीचर यूजर के काफी काम आ सकता है. कई बार होता है कि हमें कोई मेल लिखना होता है लेकिन समझ ही नहीं आता है कि कहां से शुरू किया जाए और क्या लिखा जाए, बस ऐसे ही समय यह फीचर काम आता है. तो चलिए जानते हैं कि इसे कैसे इस्तेमाल किया जाए.
कैसे करें Help Me Write AI टूल का इस्तेमाल:
- Gmail में जाएं और मेल कंपोज करें.
- फिर Help Me Write बटन पर टैप करें.
- इसके बाद आपको जो मेल लिखना है उसके इनपुट दें.
- इसके बाद यह फीचर एक ड्राफ्ट तैयार करेगा.
- AI आपके इनपुट की मदद से आपको संबंधित फ्रेजेज का सुझाव देगा.
- जब AI आपका ड्राफ्ट तैयार कर दे तो अगला स्टेप आपका है.
- मेल को अपने हिसाब से एडिट कर दें. अब आपका काम हो जाएगा.