लखनऊ। देश का सबसे लोकप्रिय सीएम कौन? इस सवाल का जवाब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मिला है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्स पर सबसे लोकप्रिय बन गए हैं। एक्स पर फॉलोवर्स के मामले में योगी आदित्यनाथ ने सभी सीएम को पछाड़ दिया है। सभी सीएम के मुकाबले ज्यादा फॉलोवर्स जुटाकर योगी एक्स पर नंबर 1 हैं। वहीं, नेताओं के फॉलोवर्स की संख्या को देखें, तो योगी आदित्यनाथ एक्स पर तीसरे नंबर पर हैं।
योगी आदित्यनाथ का एक्स पर अकाउंट @myogiadityanath है। योगी के इस हैंडल के फॉलोवर्स की संख्या 27.4 मिलियन हो गई है। एक्स पर फॉलोवर्स के हिसाब से नंबर 1 नेता पीएम नरेंद्र मोदी और दूसरे नंबर पर गृह मंत्री अमित शाह हैं।
एक्स पर अन्य बड़े नेताओं के फॉलोवर्स की बात करें, तो राहुल गांधी के 24.8 मिलियन और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 19.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। योगी आदित्यनाथ का एक्स पर निजी ऑफिशियल हैंडल @myogioffice भी है। इसके फॉलोवर्स की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा है। योगी आदित्यनाथ के निजी और ऑफिस हैंडल पर हर रोज फॉलोवर्स की संख्या बढ़ती रही है। इसकी वजह योगी आदित्यनाथ का कामकाज का तरीका रहा है।
अपने फैसलों की वजह से योगी आदित्यनाथ की चर्चा देश के अलावा कई बार विदेश में भी हो चुकी है। योगी आदित्यनाथ ने यूपी में साल 2017 में सीएम का पद संभाला था। सबसे पहले उन्होंने राज्य की कानून और व्यवस्था की स्थिति दुरुस्त की थी। इसके बाद यूपी में युवाओं को रोजगार देने और राज्य में निवेश कराने के लिए भी कदम उठाए थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के दौर में निवेशकों का सम्मेलन होने लगा। अंबानी, अडानी और टाटा के अलावा विदेशी कंपनियों ने यूपी में निवेश करने की इच्छा जताई है। नोएडा के अलावा लखनऊ और कानपुर में निवेश हो रहा है। इससे रोजगार की संभावना भी बढ़ी है। तमाम सरकारी कंपनियां भी यूपी में काम कर रही हैं। लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनाने के लिए फैक्टरी भी लग रही है। वहीं, सबसे पिछड़े बुंदेलखंड में भी निवेश के लिए योगी सरकार ने कमर कसी है। इस तरह योगी आदित्यनाथ लगातार यूपी को सबसे बेहतर प्रदेश बनाने की दिशा में अनवरत काम कर रहे हैं।