Saturday, November 23, 2024

इस तरीके से नवाज शरीफ ने किया पाकिस्तान में सरकार बनने का रास्ता साफ, आसिफ अली जरदारी बनेगे राष्ट्रपति!

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय असेंबलियों का चुनाव हो चुका है। बावजूद इसके अब तक सरकार का गठन नहीं हो पाया। इसकी वजह ये है कि किसी भी पार्टी को नेशनल असेंबली में बहुमत नहीं मिला है। अब खबर ये आ रही है कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी पीपीपी बाहर से समर्थन देगी और पाकिस्तान में सरकार बनेगी। जानकारी के मुताबिक नवाज शरीफ ने खुद पीएम बनने से मना कर दिया है और अपने भाई शहबाज शरीफ को अगला पीएम बनाने का फैसला किया है। शहबाज शरीफ पहले भी पीएम रहे हैं। इसके अलावा ये भी तय हुआ है कि पंजाब प्रांत की सीएम नवाज की बेटी मरियम नवाज बनेंगी। वो पंजाब प्रांत की पहली महिला सीएम होंगी।

जानकारी मिली है कि पीपीपी का सहयोग मिलने के बाद बिलावल भुट्टो जरदारी के पिता आसिफ अली जरदारी को पाकिस्तान का अगला राष्ट्रपति बनाया जाएगा। आसिफ अली जरदारी पहले भी पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके हैं। नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा है कि पाकिस्तान में सत्ता बंटवारे की व्यवस्था के लिए समर्थन देने वाली पार्टियां कमेटी बना रही हैं। मरियम नवाज ने ये भी कहा है कि उनके पिता नवाज शरीफ ने समर्थन देने वाली हर पार्टी को धन्यवाद भी दिया है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि पाकिस्तान में जल्दी ही सरकार का गठन हो जाएगा।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 266 सीट हैं। इनमें से 265 सीटों का चुनाव परिणाम आ चुका है। इमरान खान की पीटीआई यानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित 101 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। वहीं, नवाज शरीफ की पीएमएल-एन ने 75 सीटों पर जीत हासिल की है। बिलावल भुट्टो जरदारी की पीपीपी ने आम चुनाव में 54 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) को 17 सीटों पर जीत मिली है। अन्य दलों के भी 17 नुमाइंदे चुने गए हैं। सरकार बनाने के लिए 133 सीटें होना जरूरी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles