नई दिल्ली। आज दिल्ली में किसानों का हल्ला बोल हो रहा है। सरकार और किसानों के बीच कल की बैठक भी बेनतीजा रही। आज किसानों के सभी संगठन ने मिलकर ‘भारत बंद’ बुलाया है…। ‘भारत बंद’ का असर दिल्ली, नोएडा गुड़गांव समेत कई जगहों पर पड़ रहा है। मेट्रो भी भारत बंद से प्रभावित है। हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पुलिस की तैनाती आज पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है। दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। आज कोई भी अनहोनी न हो..उसके लिए पुलिस और फोर्स पहले से तैयार है। बता दें कि कल देर रात किसान नेता और सरकार के बीच रात 1.30 बजे तक चली थी लेकिन वो भी सफल नहीं हुई।
#WATCH | Chandigarh: After the meeting between the central government and the farmer unions concluded, farmer leader Jagjit Singh Dallewal says, "The protest will continue peacefully… We will not do anything else. We will appeal to the farmers too. When meetings are underway… pic.twitter.com/YJOZIZ8Nlm
— ANI (@ANI) February 15, 2024
अगर आप दिल्ली से नोएडा या नोएडा से दिल्ली आने का प्लान कर रहे हैं और आज आपको खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली और नोएडा में धारा 144 लागू है और कई रूट्स भी डायवर्ट हैं।इसके अलावा किसान दिल्ली की सीमा में दाखिल न हो पाए, उसके लिए चैकिंग भी अच्छे से की जा रही है। ट्रैफिक रूट्स को लेकर नोएडा पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।नोएडा पुलिस ने लोगों से मेट्रो को इस्तेमाल करने की अपील की है।
#WATCH | Chandigarh: After the meeting with the farmer unions concluded, Punjab CM Bhagwant Mann says, "Today, long discussions took place between the farmers union and the central government… Every topic was discussed in detail… There have been positive discussions…… pic.twitter.com/wIn8Qn7ELx
— ANI (@ANI) February 15, 2024
भारत बंद को देखते हुए दिल्ली के सीमाओं पर तैनाती बढ़ा दी गई है।गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ा दी है। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर जाने वाले वाहनों को अब /गलगोटिया कट से नॉलेज पार्क, एक्सपो मार्ट गोल चक्कर से होकर परी चौक पहुचेंगे।इसके अलावा अगर आप डीएनडी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर जाना होगा।