Saturday, November 23, 2024

अगर आप भी पेटीएम का फास्टैग इस्तेमाल कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं, जानें क्या है मामला

अगर आप पेटीएम का फास्टैग इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि NHAI ने 32 बैंकों से ही FASTag खरीदने की अपील की है. इसमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम शामिल नहीं है. पेटीएम फास्‍टैग (Paytm FASTag) यूजर्स को अब नया फास्‍टैग खरीदना होगा, क्‍योंकि फास्‍टैग की सुविधा देने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक रजिस्‍टर्ड नहीं रह गया है.
FASTags के लिए रजिस्‍टर्ड बैंकों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, कॉसमॉस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, जेएंडके बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सारस्वत बैंक , साउथ इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक शामिल हैं.
आईएचएमसीएल ने बताया है कि फास्‍टैग को 32 बैंकों से ही खरीदना होगा. इसमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) का नाम शामिल नहीं किया गया है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक को FASTag खरीदने के लिए लिस्‍ट से हटा दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों को पेटीएम टैग मिले हैं, उन्‍हें उसे सरेंडर करना होगा और रजिस्टर्ड बैंक से नए टैग खरीदने होंगे.
आरबीआई ने पेटीएम फास्‍टैग को लेकर कहा था कि इसका यूज 29 फरवरी के बाद नहीं किया जा सकता है. यानी कि अगर आपके पास पेटीएम फास्‍टैग है तो इसे 29 फरवरी तक यूज कर सकते हैं. इसके बाद ट्रांजेक्‍शन पर प्रतिबंध लग जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम फास्‍टैग यूजर्स इसके बाद अपने टैग को सरेंडर करके दूसरे बैंक से टैग खरीद सकते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles