प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) जम्मू-कश्मीर को आज बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. वे ‘विकसित भारत विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज जम्मू पहुंचकर (PM Modi Jammu Visits)लगभग 32,000 करोड़ की विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. ये परियोजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रेल, पेट्रोलियम, विमानन ऐसे कई क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी लगभग 1500 नए लोगों को सरकारी नौकरी का जॉब लेटर भी देने वाले हैं.
देश में शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण के विकास पर जोर दिया जा रहा है. आत्मनिर्भर भारत अभियान के जरिये भी लोगों को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए सरकार सहायता करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का भी शुभारंभ करने वाले हैं. जो संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन चलेगी.
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए भी पीएम मोदी कई घोषणाएं करने वाले हैं. लेकिन सबसे बड़ी सौगात जम्मू को एम्स के रूप में मिलने वाली है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विजयपुर (सांबा), जम्मू का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करने वाले हैं. इसका फरवरी 2019 में पीएम मोदी ने ही शिलान्यास भी किया था.
यह एम्स कई एकड़ के क्षेत्र में फैला है. इसे बनाने में 1660 करोड़ से अधिक की लागत आई. इसमें 720 बेड वाला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के साथ ही नर्सिंग कॉलेज भी बनाया गया है. इतना ही नहीं इसी परिसर में 30 बिस्तरों वाला आयुष ब्लॉक का भी अलग से निर्माण किया गया है. कर्मचारियों और अधिकारियों के रहने के लिए भी आवास की सुविधा दी जाएगी.
जम्मू में बना एम्स आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें आपातकाल और ट्रॉमा इकाई, 18 स्पेशलिटी और 17 सुपर स्पेशलिटी हाई फैसिलिटी वाले मरीजों की देखरेख कक्ष, 20 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक जैसी कई जरूरी सुविधाएं शामिल हैं.