Friday, April 11, 2025

शेयर बाजारः सेंसेक्स में 537 अंकों की भारी गिरावट, निफ्टी भी 10,974.90 पर हुआ बंद

मुंबईः देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 536.58 अंकों की गिरावट के साथ 36,305.02 पर और निफ्टी 168.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,974.90 पर बंद हुआ है.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 83.12 अंकों की तेजी के साथ 36,924.72 पर खुला और 536.58 अंकों या 1.46 फीसदी गिरावट के साथ 36,305.02 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,945.50 के ऊपरी और 36,216.95 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी भारी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 374.44 अंकों की गिरावट के साथ 15,221.19 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 429.34 अंकों की गिरावट के साथ 15,333.76 पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- शिवपाल की गुगली से दोराहे पर मुलायम, पुत्र और भाई में से किसके साथ नेताजी ?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.3 अंकों की तेजी के साथ 11,164.40 पर खुला और 168.20 अंकों या 1.51 फीसदी गिरावट के साथ 10,974.90 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,170.15 के ऊपरी और 10,943.60 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी (2.06 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.37 फीसदी) और ऊर्जा (0.44 फीसदी) शामिल रहे.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – रियल्टी (5.10 फीसदी), वाहन (3.75 फीसदी), वित्त (3.46 फीसदी), दूरसंचार (3.30 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (3.03 फीसदी).

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles