अब Netflix और Amazon Prime देखने के लिए नहीं लेना होगा सब्सक्रिप्शन, बस करें ये काम

Netflix और Amazon Prime यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं. यहां पर बॉलिवुड हो या हॉलिवुड या फिर स्पोर्ट्स, हर जोनर की मूवी और शो मिल जाते हैं. कंटेंट के मामले में इन दोनों प्लेटफॉर्म्स को काफी पसंद किया जाता है. यहां पर कंटेंट देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. लेकिन अगर हम आपको एक ऐसा तरीका बताएं जिसके साथ आपको Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन लिए बिना ही उन्हें देखने की अनुमति मिलती है.

टेलिकॉम कंपनियां एयरेटल और जियो कुछ ऐसे प्लान्स उपलब्ध कराती हैं जो ओटीटी ऐप्स की सर्विसेज फ्री देती हैं. इनमें नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम शामिल हैं. यहां हम आपको दो ऐसे पोस्टपेड प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं जो Netflix, Prime वीडियो सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल, डाटा, एसएमएस समेत एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं.

Airtel का पोस्टेपड प्लान: इस प्लान की कीमत 1,199 रुपये है. इसमें यूजर्स को सबसे बड़ा बेनिफिट फ्री OTT सब्सक्रिप्शन का मिल रहा है. इसमें फ्री नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक्सेस दिया जा रहा है. OTT के अलावा इसमें 150 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इसमें 100 SMS प्रतिदिन दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही हर नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है.

Jio का पोस्टेपड प्लान: इस प्लान की कीमत 1,499 रुपये है. इसमें भी यूजर्स को सबसे बड़ा बेनिफिट फ्री OTT सब्सक्रिप्शन का ही मिल रहा है. इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो का एक्सेस दिया जा रहा है. इसके अलावा 300 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इसकी कीमत एयरेटल से ज्यादा है लेकिन इसमें डाटा भी दोगुना दिया जा रहा है. इसमें 100 SMS प्रतिदिन दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही हर नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा कुछ चुनिंदा शहरों के लिए इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा दी जा रही है

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles