Saturday, November 23, 2024

फोन में एक साथ खुल जाएंगी दो ऐप्स, एंड्रॉइड फोन पर केवल करना होगा ये काम

फोल्डेबल फोन को देखकर लगता है कि काश हमारे फोन में भी एक साथ दो ऐप्स खुल जाती. आपको अपसेट होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपके पुराने एंड्रॉइड फोन पर ऐसा किया जा सकता है. एंड्रॉइड फोन में एक ऐसा कमाल का फीचर दिया गया है जिसके जरिए आसानी से एक ही स्क्रीन पर दो ऐप्स चल सकती हैं. इसका फायदा तब होगा जब आपको ऑफिस के रिप्लाई देने होंगे और अपनी पसंद की सीरीज भी देखनी होगी. आप अपनी पसंद की कोई भी दो ऐप्स को आसानी से ओपन कर सकते हैं.

इस फीचर का नाम Multi-window मोड है. इसके जरिए आप एक ही स्क्रीन पर दो ऐप्स खोल सकते हैं. यह ऐप्स एक दूसरे के बराबर में ओपन हो जाती हैं. उदाहरण के तौर पर: एक WhatsApp ऑफिस के काम के लिए और दूसरा Netflix अपने एंटरटेनमेंट के लिए. अब चलिए बताते हैं कि यह काम आप कैसे कर सकते हैं.

ऐसे इस्तेमाल करें Split-screen मोड?

  • सबसे पहले आपको वो दो ऐप्स ओपन करके बंद करनी होंगी जिन्हें आप साइड बाय साइड ओपन करना चाहते हैं.
  • इसके बाद Recents screen ओपन करनी होगी. Recents screen का मतलब है जो ऐप्स बैकग्राउंड में चल रही होती हैं. इसे स्क्रीन को स्वाइप अप या स्क्रीन पर दिए गए तीन लाइन्स पर टैप कर ओपन कर सकते हैं.
  • इसके बाद हर ऐप के ऊपर एक आइकन दिया गया होगा. इस पर टैप कर होल्ड करें.
  • इसके बाद कुछ विकल्प दिखाई देंगी. इनमें से Split Screen सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद रीसेट स्क्रीन पर एक बार फिर से जाएं और जिस ऐप को आप साइड बाय साइड चलाना चाहते हैं उसके आइकन पर भी टैप और होल्ड करें.
  • फिर से कुछ विकल्प दिखाई देंगी. इनमें से Split Screen सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद आपके फोन पर एक साथ दो ऐप्स चलने लगेंगी.
  • इन्हें बंद करने के लिए आपको इन्हें ड्रैग डाउन करना होगा. हर फोन का तरीका अलग हो सकता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles