Devin AI खा जाएगा वेबसाइट और सॉफ्टवेयर बनाने वालों की नौकरी, बिना मदद कर लेगा सारे काम!

अमेरिका स्थित स्टार्टअप कॉग्निशन ने एक आर्टिफिशिय सॉफ्टवेयर डेविन AI लॉन्च किया है. यह किसी भी कोड को डिबग करने, लिखने या डिपलॉय करने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा. यह अपनी तरह का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. इसे सिर्फ एक छोटी-सी कमांड देनी होती है और उससे यह पूरी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बना सकता है.

Devin AI ने कई इंजीनियरिंग इंटरव्यू पास कर लिए हैं. इन इंटरव्यूज को कई बड़ी AI कंपनियों ने लिया है और इसने हर काम को बखूबी करके दिखाया है. कंपनी ने कहा है कि Devin AI केवल कोड को ही पूरा नहीं करता है बल्कि पूरी सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन बनाने और उसे रिलीज करने के प्रोसेसर को भी मैनेज करता है. इस काम को Google के Gemini या OpenAI के ChatGPT भी नहीं कर पाते हैं.

Devin अपने खुद के कोड एडिट, कमांड लाइन और ब्राउज के साथ काम करता है. यह जो सॉफ्टवेयर बनाता है उसे टेस्ट करने के लिए प्रैक्टिस भी एग्जीक्यूट करता है. इससे यह पता चलता है कि क्या यह सॉफ्टवेयर ठीक तरह से काम कर रहा है या नहीं. यह सॉफ्टवेयर को टेस्ट करने के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स देता है जिसमें हजारों फैसले लेने का प्रोसेस शामिल होता है.

Devin AI क्या कुछ कर सकता है इसका डेमो दिया गया है. यह यूजर फीडबैक लेते ही एरर को तुरंत ठीक कर सकता है. इसके साथ ही रियल टाइम में प्रोग्रेस रिपोर्ट बना सकता है और जरूरत पड़ने पर डिजाइन ऑप्शन पर भी काम कर सकता है.

इसे दुनिया का पहला AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहा जा गया है. यह वो सभी काम कर सकता है जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर कर सकता है. ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है कि क्या आगे चलकर यह इंजीनियर्स की नौकरी के लिए बड़ा खतरा है? अगर यह एकदम परफेक्ट बन जाता है तो इंजीनियर्स की नौकरी को खतरा हो सकता है. ज्यादा नौकरी तो शायद न जाएं लेकिन कंपनियां कुछ तो कटौती कर सकती हैं. हालांकि, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles