Friday, April 4, 2025

केजरीवाल ने हाईकोर्ट से लगाई गिरफ्तारी से बचाने की गुहार, तो ईडी ने कहा-पेशी से बचने के लिए बना रहे बहाना

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जरिए बार-बार समन भेजे जाने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की जिस पर आज सुनवाई हुई। याचिका में केजरीवाल की ओर से गिरफ्तारी से राहत की मांग की गई है। जबकि सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि दिल्ली सीएम की तरफ से जो याचिका दायर की गई है, वो सुनवाई योग्य नहीं है। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 22 अप्रैल की तारीख तय की है।

केजरीवाल की तरफ से कोर्ट में वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और विक्रम चौधरी ने अपनी बात रखते हुए केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत देने की मांग की। ईडी ने कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल बार-बार बहाना बनाकर जांच एजेंसी के सामने पेश होने से बच रहे हैं। सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि दिल्ली सीएम की तरफ से जो याचिका दायर की गई है, वो सुनवाई योग्य नहीं है, हम इस पर जवाब दाखिल करेंगे। हाई कोर्ट ने इस पर ईडी से सवाल किया कि क्या अभी भी कोई समन है, इसके जवाब में जांच एजेंसी ने बताया कि गुरुवार के लिए एक समन भेजा गया है।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि ईडी पूछताछ के बहाने बुलाकर केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है। आपको बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी और सीबीआई की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए आप नेता मनीष सिसौदिया, आप के एक नेता सत्येंद्र जैन, सांसद संजय सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं हाल ही में ईडी ने इसी केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता को भी गिरफ्तार किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles