आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मामले में आज सुनवाई होनी है. इस बीच AAP ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है.
आम आदमी पार्टी के दो वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह शराब घोटाले में पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं. सिसोदिया को कई दौर की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. जबकि इसी मामले में 5 अक्टूबर को ईडी ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को गिरफ्तार किया था.
सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच करेगी केजरीवाल के मामले की सुनवाई करेगी. इसमें जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और बेला त्रिवेदी शामिल हैं. केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP की याचिका को सीजेआई चंद्रचूड़ ने जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच को सौंप दिया है. सीजेआई का कहना है कि जस्टिस खन्ना की बेंच जल्द ही इस मामले की सुनवाई करेगी.