प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रोड- शो करने वाले है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा नेताओं ने पहले रोड- शो के लिए तीन रूट तैयार किए थे।
जिसमें पहला रूट ओल्ड विधानसभा से अपेक्स सर्किल, दूसरा अशोका गार्डन अस्सी फीट रोड और तीसरा बैरागढ़ में रोड- शो का रूट देखा गया था। तीनों रूटों का पार्टी का पदाधिकारियों ने निरीक्षण भी किया, लेकिन इसके बाद ओल्ड विधानसभा वाले रूट को लगभग तय किया गया है। मोदी पहला रोड शो जबलपुर में कर चुके हैं।
दरअसल ओल्ड विधानसभा के ठीक सामने लाल बाहदुर शास्त्री की प्रतिमा से रोड- शो की शुरूआत कर रोशनपुरा होते हुए अपेक्स सर्किल तक ले जाने का प्लान तय किया गया है। दरअसल इसके पीछे का कारण है कि ये क्षेत्र इलाका शहर का केंद्र बिंदू है। और इस इलाके पर रोड- शो करने से पुराने और नए भोपाल दोनों को एक साथ साधा लिया जाएगा। पूरे रूट की बात करें तो करीब 1 किमी को रोड- शो रहेगा। जिसमें पग- पग पर 25 से ज्यादा मंच लगवाकर पीएम मोदी का जगह- जगह स्वागत करवाया जाएगा।