नई दिल्ली। क्रिकेट के टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गई है। बीसीसीआई ने बैठक के बाद 15 खिलाड़ियों के नाम फाइनल किए जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप की ट्राफी जीतने के लिए दूसरी टीमों के साथ भिड़ेगी।
टीम में विराट कोहली के अलावा यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह दी गई है। वहीं बीसीसीआई ने शिवम दुबे और अक्षर पटेल पर भी भरोसा जताया है। हालांकि शुभमम गिल को कुछ निराश जरूर होना पड़ेगा क्योंकि उनको रिजर्व प्लेयर के लिए चुना गया है।
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2024 announced 🚨
Let's get ready to cheer for #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/jIxsYeJkYW
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
शुभमन गिल को लेकर काफी जद्दोजहद चल रही थी जिसके बाद उनको नजरअंदाज नहीं किया गया। वहीं उभरते सितारे रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को भी रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में चुना गया है। टी20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट 2 जून से शुरू होगा। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ होगा। वहीं भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को होगा। आपको बता दें कि ऋषभ पंत कार एक्सीडेट में चोटिल हो गए थे। लंबे समय बाद आईपीएल में उनकी मैदान पर वापसी हुई। ऋषभ पंत ने अपनी फॉर्म को साबित किया जिसका उनको फायदा मिला और भारतीय टीम में जगह बनाने में वो कामयाब हो सके।
VIDEO | Visuals of Indian cricket team head coach Rahul Dravid and BCCI chief selector Ajit Agarkar leaving from a hotel in Ahmedabad after attending the T20I World Cup selection meeting. pic.twitter.com/5EpvGJEa2b
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2024
वहीं संजू सैमसन भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभी तक 9 मैचों में 385 रन बनाए हैं जिसमें उनके 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। दूसरी ओर, शिवम दुबे एक विस्फोटक बल्लेबाज के साथ एक अच्छे फिनिशर भी माने जाते हैं। शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में अभी तक 9 मैच खेले हैं जिसमें तीन अर्धशतकों की बदौलत 350 रन बनाए हैं। अक्षर पटले भी अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के बल पर टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के चयनित खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।